Uncategorized

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विधानसभा चुनाव में

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर रानीपुर सीट से चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी प्रशांत राय को एक बार फिर आम आदमी पार्टी में पूर्वांचल प्रकोष्ठ, उत्तराखंड प्रभारी का भार सौंपा है। प्रशांत राय के साथ आनंद सिंह राणाको प्रदेश अध्यक्ष एससी प्रकोष्ठ, , राजेंद्र सिंह बुटोला को उत्तरकाशी, ललित मोहन भट्ट को पिथौरागढ़, दीपक चंद्र उप्रेती को चंपावत के जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इस मौके पर प्रशांत राय ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है, उसके लिए सदैव पार्टी के आभारी रहेंगे। आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया के निर्देश पर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की मजबूत इकाई का गठन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा बूथ स्तर पर आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाकर आमजन की समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे। पूर्वांचल समाज के लोगों ने प्रशांत राय को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशांत राय को बधाई देने वालों में गुलाब यादव, अमित साही, कृष्णानंद राय, अतुल राय, पवन धीमान पवन चौधरी, पियुष पाॅल, धर्मेंद्र चौधरी, सुभाष झा, भरत झा, मिथलेश चौधरी, हरिशंकर चौधरी, राकेश राय, बबलू झा, राजकुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *