रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में किए पेश किया जनपद के थाना बुग्गावाला में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने दबिश देकर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय के सम्मुख पेश किए गए दोनों वारंटियों को अदालत द्वारा जेल भेज दिया गया है। शनिवार को जनपद हरिद्वार के बुग्गावाला थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया है कि थाना बुग्गावाला क्षेत्र के तेलूपुरा निवासी अब्दुल खालिद पुत्र नाजिम तथा नाजिम पुत्र अली हसन थाने में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में फरार चल रहे थे। दोनों के खिलाफ अदालत की ओर से कई बार वारंट जारी किए जा चुके थे, लेकिन दोनों आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुखबिर से मिली सूचना के बाद उनके घर पर दबिश देते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आज शनिवार को जब दोनों वारंटी अदालत के सामने पेश किए गए तो कोर्ट द्वारा दोनों को जेल भेज दिया गया है। जेल भेजे गए वारंटियों को गिरफ्तार करने वाले दल में थानाध्यक्ष पीढ़ी भट्ट के अलावा उप निरीक्षक सतेंद्र बुटोला तथा कांस्टेबल अखिलेश तिवारी शामिल रहे।