रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार में टिबड़ी फाटक के पास ऊपर से 11 हज़ार की लाइन का अचानक तार गिरने से मासूम की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। बता दे कि टिबड़ी फाटक के पास गोपाल नाम का व्यक्ति चाय की दुकान चलाता है। जिसका एक 10 वर्ष का अंशु नाम का लड़का है। वह दुकान के बाहर खेल रहा था अचानक ऊपर से 11 हज़ार वाल्ट की लाइन का तार टूट कर मासूम अंशु के ऊपर गिर गया, ओर वह करंट से बुरी तरह झूझ गया जिसके कारण अंशु की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक परिजन अंशु को अस्पताल लेकर पहुचे जहा डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा अस्पताल में मासूम का पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा चल रहा है। मोके पर पुलिस भी मौजूद है।