Haridwar News Uncategorized

मित्रता, सेवा और सुरक्षा के नारे को साकार कर रहें है इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह

मित्रता, सेवा और सुरक्षा के नारे को साकार कर रहें है इमली खेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह

(फहीम अहमद राज़)हरीद्वार

उत्तराखंड पुलिस मित्रता सेवा के नाम से जानी जाती है मित्रता सेवा के साथ-साथ सेवा सुरक्षा और न्याय के नारे को साकार कर रहे हैं हरिद्वार जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र की इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह जो अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार आला अधिकारियों से प्रशंसा करवा चुके हैं, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी यूं तो जनपद हरिद्वार में पिछले पांच वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह जहां भी रहे उन्होंने मित्रता सेवा और सुरक्षा के नारे नारे को साकार किया,

 

 

अपनी जुझारू नौकरी के अब तक के कार्यकाल में अनेक शातिर अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके , अपने तेजतर्रार और व्यवहार कुशल, निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के जुझारू तेवरों वाले कठोर परिश्रमी इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह
इमली खेड़ा चौकी प्रभारी के रूप में कार्य भार ग्रहण करने के बाद से अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले हुऐ है और पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित है और अपनी अब तक की जुझारू नौकरी के कार्यकाल में सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए दर्जनों शातिरों को जेल की हवा खिला चुके है लोकहित में अपनी धुन के पक्के कर्मठ और जुझारू इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार हाल ही में चल रहीं कावड़ यात्रा को सुख संपन कराने के लिए मुस्तेदी के साथ ड्यूटी पर डटे हुए हैं,

इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह जो कि अपने सामाजिक और उत्कृष्ट कार्य के लिए जाने जाते हैं वह कावड़ यात्रा के दौरान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए वाकिया यह था कि कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ लेकर आ रहे भक्त का एक्सीडेंट हो गया यह खबर जेसे ही चौकी प्रभारी इमलीखेड़ा को लगी तो वह आनन-फानन में घायल भक्त को अपने वहान से चिकित्सक के यहां ले गए और शिव भक्त का बेहतर से बेहतर मरहम पट्टी करा कर उसको निजी वाहन से उसके गंतव्य तक पहुंचाया चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में खासी प्रशंसा हो रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *