गली गलौच करने, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग कर पथरी के गाँव बहादरपुर जट्ट निवासी लोकेश कुमार ने गत 14 जुलाई को थाने में तहरीर देकर बताया कि हर्ष चौधरी, जतिन चौधरी तथा अन्य कुछ लोगों ने उसे जान से मारने, जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की l उसी दी पोड़ित ने एक दूसरी तहरीर देकर बताया कि आरोपियों ने उसे भयभीत करने, डराने के लिए शोशल मिडिया पर असलाह के साथ फोटो अपलोड किए जिसमें आरोपियों द्वारा गाँव के चौराहे पर खुले स्थान पर तलवार से केक काटा जा रहा था l पीड़ित द्वारा शिकायत पर पुलिस ने हर्ष चौधरी के घर दबिश दी जहाँ पुलिस ने हर्ष चौधरी के कब्जे से एक डबल बैरल बन्दुक 12 बोर व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए, बन्दुक के विषय में पूछने पर हर्ष ने बताया कि यह बन्दुक उमेश शर्मा के पिता राजेश्वर दत्त शर्मा कि है जिसकी मृत्यु कुछ समय पहले हो गई थी, जैसे उमेश ने हर्ष चौधरी को गाँव में आतंक फैलाने के लिए दिया था l पुलिस कि कार्यवाही होता देख जतिन व रजत फरार हो गए पकडे गए अभियुक्त हर्ष चौधरी से पूछा कि उसके भाई के हाथ में जो रिवाल्वर है वह किसकी है? हर्ष ने बताया कि यह हमारे पडोसी शकील पुत्र रशीद निवासी बहा दरपुर की है जिसे हम डराने व भय का माहौल पैदा करने के लिए लाए थे, पुलिस ने शकील के घर जा कर पूछताछ की शकील ने रिवाल्वर अपनी होना बताया जिससे जतिन गाँव में दहशत फैलाने के काम में लें रहा था l
पुलिस ने हर्ष चौधरी पुत्र बबीत निवासी बहादरपुर जट्ट थाना पथरी, शकील पुत्र रशीद निवासी बहादरपुर जट्ट को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हे जेल भेजा जा रहा है जबकि जतिन चौधरी व रजत चौधरी पुत्रगण बबीता निवासी बहादरपुर जट्ट फरार हैं जिनकी गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं l