कॉस्मेटिक चुराने वाला गिरफ्तार l
हरिद्वार सिडकुल की हर्बल कस्मेटिक हेल्थ fकेयर कंपनी से कंपनी के ड्राइवर द्वारा कस्मेटिक की दो पेटिया चोरी की थी जिसकी तहरीर कंपनी प्रबंधक योगराज पुत्र गोविन्द ने थाना सिडकुल में देकर मुकदमा दर्ज़ कराया था l मुकदमा दर्ज़ करने के बाड़ पुलिस ने चोर को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए जिससे आज प्रातः पुलिस ने उसे लेबर चौक से चोरी की दो पेटियों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l
थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए आरोपी बलजीत सिंह उर्फ़ बल्ली पुत्र सुदेश सिंह निवासी हलाई सिमर खाल थाना चोबट्टा जिला पौड़ी हाल निवासी सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर के पास से कंपनी से चुराई गई दो पेटिया मिली है जिनमे से एक पेटी में 252 पीस कोलगेट व दूसरी पेटी में इंदु लेखा शेम्पू जिसमें 960 पीस थे बरामद किए हैं l थाना अध्य्क्ष ने कहाँ कि चोर को जेल भेज दिया हैं l