Haridwar News Uncategorized

चार साल तक पुलिस से बचाता रहा आखिर आज गिरफ्त में आ ही गया l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
चार साल तक पुलिस से बचाता रहा आखिर आज गिरफ्तार में आ ही गया l
कनखल थाना क्षेत्र अंर्तगत चार साल पहले जमानत पर जेल से बाहर आए आरोपी को कनखल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। बता दे कि वर्ष 2018 में कनखल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने कनखल थाने में एक युवक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया। जिसने आरोपी युवक को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भी भेजा गया था। आरोपी 14 दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आगया था, कोर्ट में मामले के चलते वर्ष 2018 में ही आरोपी के गिरफ्तारी के दुबारा वारंट हो गए थे। शातिर आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह शहर में ही इधर से उधर पुलिस को चमका देकर किराए पर रह कर चार साल ऐसी बचता रहा। जिसे आज सुबह कनखल पुलिस द्वारा घर से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ऑटो चलता है। वही इस मामले में कनखल थाना उपनिरीक्षक भजराम सिंह चौहान ने बताया कि जमानत पर जेल से बाहर आए फरार चल रहे आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *