कावड़ियों को यात्रा मैं कोई परेशानी ना हो उसके लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर। रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर सावन के महीने मैं शुरुआत होते ही हरिद्वार जिले में जहां देशभर के कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है।तो वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कावड़ रूट के साथ कई चौराहों और अन्य जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने कावड़ यात्रा के दौरान एक्सीडेंट या अन्य घटनाएं होने पर एंबुलेंस को भी हरिद्वार जिले के दर्जनों चौराहे व तीराए पर तैनात की गई है।लक्सर क्षेत्र में भी आज शिव चौक के पास भारत नर्सिंग होम की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में एक एंबुलेंस और शिविर लगाया गया है।शिविर का उद्घाटन लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल व चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा ने किया
उप जिलाअधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि कावड़ यात्रा अपने चरम पर है।और रूट डायवर्जन के साथ लक्सर रोड पर काफी दबाव कावड़ियों का पढ़ने वाला है।इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कावड़ रोड के कई तिराहे और चौराहों पर एंबुलेंस और शिविर लगाया गया है।ताकि किसी भी कावड़िए को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। चिकित्सा अधीक्षक लक्सर ने कहा भगवान ना करें कावड़ यात्रा के दौरान किसी को चोट लग जाए यह परेशानी हो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलट पर है और कावड़ यात्रियों को हर संभव हर जगह सेवा की जाएगी।