laksar news Uncategorized

लक्सर पुलिस ने तीन वारंटीओं को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लक्सर पुलिस ने तीन वारंटीओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पुलिस ने तीन बार आंटियों का पकड़ कर भेजा जेल लक्सर कोतवाली के भिक्कमपुर चौकी क्षेत्र के वांछित चल रहे खानपुर-ब्रह्मपुर गांव निवासी 3 वारंटीओं को पुलिस ने धर दबोचा
आपको बता दें कि तीनों वारंटीयो ने गन्ना कोल्हू कर्मचारियों के साथ पूर्व में मारपीट व गन्ना कोल्हू में फायरिंग करने के मामले में लंबे समय से फरार चले आ रहे थे । बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व खानपुर-ब्रह्मपुर गांव के निकट गन्ना कोल्हू में कुछ अज्ञात लोग घुस गये थे जिन्होंने कोल्हू में फायरिंग करते हुए कोल्हू के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच कर मारपीट की थी। इस दौरान कोल्हू स्वामी ने मोके से भागकर अपनी जान बचाई थी कोल्हू स्वामी अखलाक के द्वारा पुलिस को मामले की तहरीर देकर शिकायत की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थीं जिसमें खानपुर-ब्रह्मपुर गांव निवासी तीन अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था जिसके चलते तीनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चले आ रहे थे। वहीं भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज ममगई ने बताया कि पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे
भिक्रमपुर चौकी प्रभारी मनोज ममगई कांस्टेबल 1533अनिल व कांस्टेबल 549 सुरेंद्र शर्मा आदि ने विश्वास पुत्र रहतू रहतू पुत्र सोरण व सुखेंद्र पुत्र रहतू निवासी ग्राम खानपुर बरहमपुर तीनों वारंटीओं को धर दबोचा और गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *