पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे व्यक्ति को धर दबोचा।
लक्सर सतपाल सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बुककनपुर थाना पथरी ने 20 जून 2022 जिला हरिद्वार के द्वारा एक पत्र अपनी बहन सत्यवती उर्फ शिवानी को उसके ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए जान से मार देने के संबंध में पुलिस में दी थी पुलिस ने 490 बटा 2022 धारा 304 बी आईपीसी सचिन पुत्र दीपचंद निवासी ग्राम टांडा महतोली थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार एवं उसके परिजनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था उसमें विवेचक के द्वारा कार्यवाही में धारा 302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई गई है वही एस एस आई अंकुर शर्मा ने बताया कि सतपाल सिंह के पत्र पर जो सचिन पुत्र स्वर्गीय दीपचंद निवासी ग्राम टांडा महरौली थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 24 वर्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था उसमें पुलिस को सचिन की तलाश थी। मुखबिर के द्वारा बताई गई जगह से सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है उसको संबंधित मुकदमे में दाखिल कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।