Uncategorized

रशीदिया एजुकेशनल मदरसा में मनाया हरेला पर्व लगाए पेड़

रशीदिया एजुकेशनल मदरसा में मनाया हरेला पर्व लगाए पेड़।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा
लक्सर रशीदिया एजुकेशनल सोशल वेलफेयर एंड सपोर्ट सोसाइटी के अंतर्गत मदरसा केजीएन पब्लिक स्कूल जसोदरपुर व मदरसा रशीदिया जूनियर हाई स्कूल मोहम्मदपुर कुन्हारी में हरेला के पर्व पर वृक्षारोपण किया गया विद्यालय प्रभारी फरीद अहमद ने कहा की सभी को बीमारी से बचने के लिए अपने घर के आंगन में हर वर्ष एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए उन्होंने कहा जिस तरह से लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ता है उसे भी पेड़ पौधे ऑक्सीजन से पूरा कर देते हैं तमाम बीमारियों से अगर बचना है तो हरेला पर्व पर हर वर्ष अपने घर के आंगन में एक पेड़ जरूर लगाना पड़ेगा उन्होंने कहा अपने भाई पड़ोसी व जान पहचान वालों को भी हरेला पर्व पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए जिससे किसी को भी ऑक्सीजन की कमी ना हो उनके साथ जो वहां पर मौजूद रहे उनमें समिति के सचिव मोहम्मद अदनान अली विद्यालय परभारी फरीद अहमद अध्यापक मनीषा फहीम अहमद गुलअफशा सोफिया अफसा नीरज शारजाह सोनिया छात्र-छात्रा आदि दर्जनों वहां पर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *