रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
टूशन जा रही नाबालिग छात्रा को खेत में लें जा कर दुष्कर्म करने के मामले में थाना खानपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्शो एक्ट में जेल भेजा दिया है l
उक्त मामले में बादशाहपुर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी पोती टूशन पढ़ने के बाद जब आपने घर लोट रही थो तभी राश्ते में गौरव पुत्र संजीव निवासी खानपुर ने उसे पकड़ कर खेत में लेजाने का प्रयास किया ओर अश्लील हरकत की l
पुलिस ने वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए l मुखबिर खास की सूचना पर नामजद अभियुक्तगौरव पुत्र संजीव को खानपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l