सालों की तैयारी के बावजूद चुनावी दौड़ में कुछ प्रत्याशी बाहर कुछ के सपनो को लगे पंख।
लकसर हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की अंतिम सूची जारी हो गई है।सूची से सालों पहले से जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे कई दिग्गज बिना लड़े ही मैदान से बाहर हो गए हैं।सूची प्रकाशित होने के पहले कोई तैयारी न होने के बावजूद कई नए दावेदार भी खम ठोकने को तैयार हो गए हैं।आपको बता दे हरिद्वार जिले में पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2021 में खत्म हो गया था।तभी से लोग पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गए थे।सबसे अधिक भागदौड़ प्रधान व जि पं सदस्य का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग कर रहे थे।अब जिला प्रशासन चुनाव कराने की तैयारी में है।सीटों के आरक्षण की अंतिम सूची जारी हो गई है।सूची ने सालों से चुनावी तैयारी में जुटे कई उम्मीदवारों को बिना लड़े मैदान से बाहर कर दिया है।जिले के सभी 6 विकास खण्ड बहादराबाद, भगवानपुर ,रुड़की नारसन, लक्सर, खानपुर, में तिस्त्रीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी तैयारी कर रहे हैं। साथ ही गांव देहात में जाकर वोटरों को अपनी और लुभाने का भी लालच दे रहे हैं।कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं जो सालों पहले चुनाव की तैयारी कर चुके लेकिन आरक्षण सूची जारी होने के बाद दौड़ से बाहर हो गए।जहां एस सी सीट को लेकर प्रत्याशी तैयारी में थे।वहा ओबीसी आने से दावेदारों के सपने टूट गए।बात जिला पंचायत सीट की करें तो सामान्य महिला सीट आने से दावेदार चुनाव से बाहर हो गए हैं।जिले में इस बार ज्यादातर महिलाओं को चुनाव में आरक्षण मिला है।चुनाव में ज्यादातर महिलाएं प्रत्याशी मैदान में रहने वाली है।ग्राम प्रधान का चुनाव हो क्षेत्र पंचायत या फिर जिला पंचायत प्रकाशन अब आने वाले समय में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद गांव से देहात तक में दावेदार सक्रिय हो हो गए हैं।