20 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी सहित एक आरोपी गिरफ्तार।
लक्सर पुलिस ने 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बेचने के लिए जा रहा है उसको पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें भीकमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज ममगई कांस्टेबल अनिल व अनिल चौहान की बनाई गई गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की बताई हुई जगह पर उस व्यक्ति की घेराबंदी कर घेर घोट कर उसे गिरफ्तार कर लिया उन्होंने बताया पकड़े गए व्यक्ति से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं भट्टी उपकरण बरामद हुए उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जॉनी पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर उम्र 38 वर्ष बताया उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उसको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।