Roorkee News Uncategorized

एस पी देहात ने लूट की घटना का किया खुलासा

एस पी देहात ने लूट की घटना का किया खुलासा

रूडकी तहसील स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात परमिंदर सिंह डोभाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कलियर थाना क्षेत्र के इमली खेड़ा निवासी संजू सैनी पुत्र रविंद्र सैनी ने 112 पर सूचना देकर बताया था कि वह जब रुड़की से अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद गंग नहर के बीच वाली पटरी से अपने घर वापस लौट रहे थे तो रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनसे नगदी से भरा पर्स जिसमें करीब 10,000 रुपए थे,मोबाईल और बाइक लूट ली थी। मोबाइल मांग कर पीड़ित ने 112 से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और टीमें गठित कर मामले में जांच शुरू कर दी थी। एसपी देहात ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान माजरी चौराहे से कलियर की तरफ एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिसपर दो लोग सवार थे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो पुलिस को देखकर अचानक पीछे देख हड़बड़ाहट में बाइक मोड़ते हुए बाइक वहीं पर गिर गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन पीछे बैठा युवक मौके से भाग गया बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसका नाम सलमान पुत्र आलम निवासी ग्राम बेडपुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया गया है। वहीं फरार आरोपी अब्दुल रहमान पुत्र रईस खान और भूरा निवासी ग्राम मुकर्रम पुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार है। जिसकी तलाश की जा रही है आरोपी के पास से घटना में लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम में कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी,उप निरीक्षक नवीन नेगी ,कॉन्स्टेबल संजय पाल, सोनू कुमार ,अलियास अली ,राहुल नेगी ,संजीव कुमार, मोहर सिंह, होमगार्ड धर्मेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *