Roorkee News Uncategorized

लाइट की समस्या से जूझ रहे गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
रुड़की ब्लॉक के भंगैड़ी समेत आसपास के क्षेत्रों में 3 दिन से लाइट की समस्या से जूझ रहे गुस्साए लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया इस दौरान अधिकारियों से लोगों की जमकर नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची एसडीओ ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए 2 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। रुड़की स्थित विद्युत वितरण खंड ग्रामीण के कार्यालय में पहुंचे भंगेड़ी दुर्गा कॉलोनी, जलालपुर आदि क्षेत्र के लोगों का कहना था कि क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया तो कई बार उनका फोन नही उठा और अगर किसी ने फोन उठाया तो वह कोई ठोस जवाब देने के बजाय मामले को टालते रहे। ग्रामीणों ने कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि उनकी क्षेत्र की लाइट पहले आईआईटी के फीडर से जुड़ी हुई थी लेकिन कुछ दिनों पहले वहां की लाइट बरहमपुर फीडर से जोड़ दी गई। जिसके बाद क्षेत्र में अक्सर विद्युत कटौती की समस्या बनी रहती है इसके साथ ही वोल्टेज डाउन की समस्या भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन से बात की जाती है तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। और कोई ठोस जवाब नहीं देते। इस दौरान ग्रामीणों की मौके पर मौजूद जेई से जमकर नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची एसडीओ अनिता सैनी ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और 2 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीण क्षेत्र का फिडर चेंज करवाए जाने की मांग पर डटे रहे। एसडीओ ने आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में उच्चाधिकारियों से वार्ता कर सकारात्मक कार्रवाई का प्रयास करेंगी। इस संबंध में क्षेत्रीय निवासी जसवंत सिंह थापा, अतुल राणा का कहना था कि समस्या का जल्द समाधान होना चाहिए वरना वह बिजली विभाग कार्यालय पर उग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर बबलु राणा, अमित यादव, मनोज गुसाईं, निराज मंडोला, धर्म सिंह, राकेश नेगी, उमेश नथानी, जितेंद्र रावत, देशराज, अमित राणा, राजू थापा,कुलदीप मारवाड़, कैलाश चंद्र, जाउल हक, जावेद अली, मोनू राणा, सोनू राणा, रविंद्र राणा, अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *