भेल ई एम बी द्वारा संचालित स्कूल, बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1बी एच ई एल हरिद्वार में कक्षा 10 एवं 12 बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया l
बहादराबाद 24 जुलाई ( महिपाल )
के विद्यार्थियों, जिन्होंने विद्यालय में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है ,उनका सम्मान समारोह मनाया गया। इस समारोह में विद्यालय को भेजे गए संदेश में ई.एम.बी .के सह अध्यक्ष श्री विनीत जैन एवं सचिव श्री अनूप कुमार गोयल ने कहा कि भेल हरिद्वार शिक्षा देने के लिए कृत संकल्प है आज से पहले भी ई एम बी के विद्यालयों ने अनेक डॉक्टर ,इंजीनियर ,आईपीएस, आईएएस, सीए आदि दिए हैं। हम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और साथ ही साथ उनके अभिभावकों से कहना चाहते हैं कि प्रबंधिका की ओर से जो भी सहयोग बच्चों के विकास के लिए चाहिए, वह अवश्य मिलेगा। इस कड़ी में इंचार्ज श्री ओ पी सिंह ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन एवं कठिन परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है जो अनुशासन में रहकर ही प्राप्त किया जा सकता है और उन्नति के शिखर पर जा सकते हैं ।विद्यालय में आयोजित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन छात्र जीवन की सफलता की कुंजी है। जो बच्चे घर में तथा विद्यालय में अनुशासन के साथ रहते हैं और अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हैं उन्हीं का भविष्य उज्जवल होता है। अंत में उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं अनुशासन समिति के संयोजक श्री बृजेश शर्मा जी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए हर व्यक्ति का एक लक्ष्य होता है और विद्यार्थियों को अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उनका सामना करना चाहिए। बच्चों की सफलता में उनके माता-पिता की मेहनत भी शामिल है और उनकी सफलता से ही माता-पिता एवं शिक्षकों को भी खुशी होती है ।बच्चों की सफलता के पीछे सबसे बड़ा रोल उनके माता-पिता का होता है वे सकारात्मक रूप से बच्चों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं ।और अंत में, उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी होनहार छात्र छात्राओं को शुभकामना एवं बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री जय ओम गुप्ता ,श्रीमती किरण गुप्ता,श्रीमती संगीता चौहान, श्रीमती दीपा गुसाई, श्री महेश चंद्र, श्री डी एस भाटी आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन ज्ञानदीप स्कूल सेक्टर 3 के इंचार्ज श्री विजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद राजपूत ,सुमनलता, राजेंद्र कुमार, शोभा गुप्ता, संदीप गोयल ,अब्दुल रहमान ,पंकज मल्हान, अलका शर्मा, साधना धीमान, नीरा,उषा रानी, विभा पांडे ,अरुणा चौहान, दीपक श्रीवास्तव ,राजीव कुमार ,नीरू ,अलका शर्मा,मनोज कुमार, प्रेरणा शर्मा, सुनीता रानी, देवेंद्र थपलियाल ,संतोष चौधरी, अजय कुमार एवं मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य श्री बृजपाल जी द्वारा किया गया उन्होंने सभी उपस्थित अभिभावक शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।