Uncategorized

डाक कावड़ ले जा रहें कावड़िये की बाइक में लगी आग

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
गंगा जल लेने आ रहे डाक कावड़ियों की बाइको में आग लगने की सूचनाओ से बाईक सवारो में खौफ पैदा हो गया है l आज सुबह से शहर में कई जगहों पर चार तो कही दर्जनो बाइके जलकर राख हुई हैं।दिनभर घंटो घंटो में बाइकों के जलने की खबर आ रही है। तो वही शाम 7 बजे पार्क ग्रैंड होटल के सामने नेशनल हाईवे पर कांवरियों की एक और बाइक जलकर राख हुई। बता दें कि यह बाइक में आग चलते वक्त लगी अचानक कावड़िया अपनी बाइक को छोड़कर साइड में खड़े हो गए, वरना हो सकता था बहुत बड़ा हादसा। कावड़ लेने आने वाले बाईक सवार कवडीए बिना रुके जल लेने और वापस लौटने की जल्दी में अपनी जान जोखिम में दल रहे हैं, गर्मी में लगातार बाईक चलाने से बाइक गर्म हो रही हैं और उनमें आग लग रही है जो दुर्घटनाओ का बड़ा कारण बना हुआ है उसके बाद भी दूर दराज़ प्रदेशो से लगातार बाइक चला कर आने वाले कवडीए न तो दुर्घटनाओ और न आग क लगने की घटनाओ से कोई सबक सीख रहे heरिपोर्ट महिपाल शर्मा l
गंगा जल लेने आ रहे डाक कावड़ियों की बाइको में आग लगने की सूचनाओ से बाईक सवारो में खौफ पैदा हो गया है l आज सुबह से शहर में कई जगहों पर चार तो कही दर्जनो बाइके जलकर राख हुई हैं।दिनभर घंटो घंटो में बाइकों के जलने की खबर आ रही है। तो वही शाम 7 बजे पार्क ग्रैंड होटल के सामने नेशनल हाईवे पर कांवरियों की एक और बाइक जलकर राख हुई। बता दें कि यह बाइक में आग चलते वक्त लगी अचानक कावड़िया अपनी बाइक को छोड़कर साइड में खड़े हो गए, वरना हो सकता था बहुत बड़ा हादसा। कावड़ लेने आने वाले बाईक सवार कवडीए बिना रुके जल लेने और वापस लौटने की जल्दी में अपनी जान जोखिम में दल रहे हैं, गर्मी में लगातार बाईक चलाने से बाइक गर्म हो रही हैं और उनमें आग लग रही है जो दुर्घटनाओ का बड़ा कारण बना हुआ है उसके बाद भी दूर दराज़ प्रदेशो से लगातार बाइक चला कर आने वाले कवडीए न तो दुर्घटनाओ और न आग क लगने की घटनाओ से कोई सबक सीख रहे हैं और न अपनी व दूसरो की जान की कीमत l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *