रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार नगरी में आने वाले शिवरात्रि को देखते हुए दिन पर दिन भक्तो की भीड़ और उमड़ती चली जा रही। जिसमे श्रद्धालु अपने भोलेनाथ में लीन भक्ति भाव करते हुए, इस यात्रा में जल भर कर अपनी घर की और प्रस्थान कर रहे थे।जिसमे आज प्रातः काल 5 बजे हरिद्वार से लक्सर की ओर एक बाइक गलत तरीके से चला रहे थे, और दूसरी ओर हरियाणा से लक्सर रोड की और से कावड़ियों से भरी बोलेरो 207 गाड़ी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्र में दोनो गाड़ियों की स्पिट काफी तेज थी। जिसमे बोलेरो गाड़ी ने बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बेकाबू हुई गाड़ी बिजली की पोल में जा टकराई, जिसमे आगे बैठे तीन लोगो की हालत काफी गंभीर बताई जा रहे है, वहा पर स्थित नजदीकी लोगो ने तुरंत पास में स्थित हॉस्पिटम में भर्ती कराया गया।जिनका वहा इलाज चल रहा है।