नशे की लत ने टेक्सी ड्राइवर को बना दिया चोर l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक को नाले के ऊपर बिछे सरकारी जाल चुराते हुए रंगे हाथ लोगो ने पकड़ा। बता दे कि कनखल क्षेत्र के मोहल्ला इमली में दिन के 1 बजे लगभग दो युवक नाले में बिछे जाल को निकाल रहे थे। जिसमें दोनों चोर सफल भी हो गए थे। लेकिन जब दोनों चोर जाल ले जा रहे थे तो वहाँ आस पास के लोगो ने चोरो को देख लिया, ओर रंगे हाथ पकड़ लिया लेकिन दूसरा चोर फरार होने में कामयाब रहा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने चोरी किए गए जाल को कब्जे में लेकर, पकड़े गए चोर को थाने लेजाकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वही इस मामले में कनखल थाना एस एस आई भजराम सिंह चौहान ने बताया कि पकड़ा गया चोर शिवम भट्ट पुत्र ज्योति प्रसाद निवासी मोहल्ला चाकलान ज्वालापुर जिला हरिद्वार उम्र 21 वर्ष है। ये टैक्सी चलाने का कार्य करता है और ये नशे का आदि है जिस कारण इसने चोरी की घटना को अंजाम दिया, ओर बताया कि घटना में शामिल दूसरा चोर मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश जारी है।