डाक कावड़ियों की मोटर साईकिलो मेवाग लगने का सिलसिला जारी l
बहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल ) कावड़ मेले में डाक कावड़ लेने आ रहे दुपहिया वाहनों में दो दिन से आग लगने की दर्ज़ेनो घटनाए सामने आ चुकी है जिनमे लगभग एक दर्ज़न से अधिक मोटर साईकिल आग की भेंट चढ़ चुकी है l बीती रात थाना क्षेत्र के पंतजलि के निकट क्रिस्टल वर्ल्ड के पास एक कवडीए की मोटर साईकिल में अचानक आग लग गई गनीमत रही कि आग लगने की जानकर होते ही कवडीए ने कूद कर अपनी जान बचा ली l बीच सडक पर जलती मोटर साईकिल को देख कर कावड़ियों में हड़कंप मच गया और दोनों ओर यातायात थम गया l आग की सूचना पर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने अपनी फ़ोर्स को घटना स्थल पर भेज कर आग बुझाने के यंत्रो से आग पर काबू पाया और यातायात को सुचारु किया l