Haridwar News Uncategorized

पुलिस प्रशासन कावड़ में खनन माफिया अवैध खनन में व्यस्त l

पुलिस प्रशासन कावड़ में खनन माफिया अवैध खनन में व्यस्त l
बहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल )
सिडकुल के आस पास जितनी भी सुखी नदियाँ है उन सभी मे रात्रि के समय खनन माफियाओं ने खुला तांडव शुरू कर दिया है ,नदियों से रेत बजरी मन मर्ज़ी निकाला जा रहा है,इन खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलन्द आखिर क्यों है तो आपको ये भी बता दें की आज कल हरिद्वार प्रसाशन कावड़ ड्यूटी में व्यस्त चल रहा है जिसका लाभ उठाकर ये खनन माफिया रात के समय रोशनाबाद नवोदय नगर के पीछे सुखी नदी से बुग्गियों व ट्रेक्टर ट्रालियों से अवैध खनन को अंजाम दे रहे है,
रात्रि 9 बजे से प्रातः 6 बजे तक इन नदियों में सैकड़ो बुग्गियाँ ओर दर्जनों ट्रेक्टर प्रसाशन की आंखों में धूल झोंक कर नदियों का सीना छलनी करने में लगे हुए हैं जबकि क्षेत्र में खनन पूरी तरह बंद है।

यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां कि नादियों मे खनन माफियाओं का गुण्डा राज चलता है, न तो इन्हे एंटी माइनिंग का कोई खतरा है और न ही राजस्व विभाग का, यहां इनकी मनमानी खुलेआम चलती है लेकिन दिन मे नही बल्कि रात्रि मे,बता दें कि खनन का ये क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क की सीमा में आता है जिस कारण कही न कहीं वन विभाग की भी जिम्मेदारी बन जाती है कि जो भी खनन माफिया इस क्षेत्र में अवैध खनन को अंजाम देकर राजस्व को हानि पहुंचा रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *