Uncategorized up news

उत्तर प्रदेश सरकार मठ मंदिरों के पंडो, पुजारियों से टेक्स वसूलने की तैयारी कर रही

नदियों किनारे किसी भी कार्यक्रम को करने पर देना होगा टेक्स l
( महिपाल ) उत्तरप्रदेश सरकार मठ मंदिरों के पंडो, पुजारियों से टेक्स वसूलने की तैयारी कर रही है जिसका विरोध भी शुरू हो गया है l उत्तरप्रदेश बार कौन्सिल पहले ही इसका विरोध कर चुकी है l अब श्री परशुराम ब्राह्मण संगठन पंजीकृत के संस्थापक सदस्यों पी के शर्मा, सुरेश शर्मा, एम पी शर्मा ने इसका विरोध करते हुए इस नियम को वापस लेने की मांग की है l उल्लेखनीय है कि कशी नगर निगम ने गंगा घाटों पर किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पर 4 हजार, धार्मिक आयोजन पर 500/ प्रतिदिन, सामाजिक कार्यक्रम पर 200/ प्रतिदिन तथा सालाना 5 हजार रुपए का टेक्स लगाया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *