शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच साल से करता आ रहा है दुष्कर्म l
सिडिकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद गांव निवासी एक युवती ने एसएसपी हरिद्वार को तहरीर देकर बताया है कि बहादराबाद के एक युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण किया है l इस दौरान उसने मेरी अश्लील वीडियो फोटो भी बनाये और जब मैने उसे शादी के लिए कहा तो युवक ने शादी से साफ इनकार कर युवती की अश्लील वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है आरोप है कि सम्बन्ध बनाने से मना करने पर युवक ने युवती के परिजनो को अश्लील वीडियो व फोटो भेज दिया । युवती ने एसएसपी हरिद्वार से शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है । पीड़ित काफ़ी समय से कभी सिडकुल कभी रानीपुर तो कभी बहादराबाद थाने के चक्कर लगा रही है, हार कर उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने व कार्यवाही की मांग की है l