खिदमत टीम के द्वारा दिया गया हिंदू मुस्लिम भाईचारे का संदेश।
लक्सर आज खिदमत वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से गांव धारीवाला शाहपुर में काली माता मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष सुरेश चौहान द्वारा बताया गया कि कावड़ यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था, आराम करने की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, ठंडे पानी की व्यवस्था, चिकित्सा की व्यवस्था, आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और बताया के खिदमत टीम और ये सब सुविधाए आज साम 9 बजे तक यात्रियों की सेवा चालू रहेगी ।खालिद हुसैन ने बताया कि अन्य राज्यों से आ रहे कावड़ यात्रियों के स्वागत में फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित है। और हर मुमकिन सेवा में कार्यकिया जा रहा है टीम के अध्यक्ष मोहम्मद तनवीर ने कावड़ यात्रियों का स्वागत करते हुए सावन माह ओर शिव रात्रि की बधाई दी ।इस आयोजन में धारीवाल गांव के सभी लोगो ने सहयोग किया और साथ ही संस्था के कार्यकर्ता पंकज,ओमवीर,प्रमोद,केहरसिंह,परमोद,राजन,धर्म सिंह और ऋतिक,संदीप आदि लोग मौजूद रहे।