रिपोर्ट पहल सिंह राणा
चार दिन पहले गंगा नदी में डुबे दो युवकों के बहते मिले शव।
लक्सर क्षेत्र के सोपरी से बालवाली के बीच गंगा नदी में जल कोमबिग के दौरान एसडीआरएफ और पुलिस को दो शव गंगा नदी में बहते मिले
आपको बता दे।कि लक्सर के सोपरी गांव के दो युवक चार दिन पहले गंगा नदी में बह कर लापता हो गए थे।स्थानीय पुलिस व एसडीआर एफ की टीमों ने गंगा नदी में रफटीग कर इनकी तलाश शुरू की थी।लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि
चार दिन की जल कांबिंग के बाद भी दोनो युवकों का कोई पता नहीं चल सका है।लेकिन आज टीम नदी में दो अन्य लोगो शव बहते मिले है। जिस क्षेत्र में शव बह रहे थे।वह यूपी का क्षेत्र हैं इसलिए यूपी पुलिस ने ही दोनो शव को नदी से रिकवार किए हैं। इनमे से एक की शिनाख्त हुई हैं। जबकि एक शव की शिनाख्त नही हुई हैं।