रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
कावड़ियों के दो गुटों के बीच हुए मारपीट के बाद एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
मंगलवार को रुड़की कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती में दिल्ली बाईपास पर कावड़ियों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी थी। मामले में राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी सिसौली भोरा कलां मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि एक ट्रक में सवार 15–20 व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर हरिद्वार जल लेने आए कावड़िए कार्तिक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी दौराने उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में मृत्यु हो गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अलग-अलग टीमो का गठन किया। उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को हरेंद्र पुत्र सतपाल तथा ओमेंद्र पुत्र पवन निवासी कस्बा बिसौली, थाना भोराकला, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने सूचना दी कि जिन व्यक्तियों द्वारा हमारे साथ रुड़की में मारपीट की थी जिसमें उनके साथी कार्तिक पुत्र योगेंद्र की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। उन्हीं में से कुछ लोगों को पुरकाजी पुलिस द्वारा थाने पर पकड़ा हुआ है इस सूचना पर पुलिस टीम पुरकाजी पहुंचे तथा थाना पुरकाजी में हुई घटना/तथा कोतवाली रुड़की पर पंजीकृत अभियोग के संबंध में जानकारी की गई तो पुरकाजी पुलिस द्वारा बताया कि पानीपत , हरियाणा के कुछ लोगो वहां लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिन्हें स्थानीय लोग पीट रहे थे उनमें से कुछ लोग अपने वाहन छोड़कर भाग गए और कुछ लोगों और उनके वाहनों को को स्थानीय लोगों से बचाकर थाना पुरकाजी पर लेकर आए है। थाने पर बैठे हुए लोगों को देखकर हरेंद्र व ओमेंद्र द्वारा पहचान कर बताया कि इन्हीं लोगों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हमारे व हमारे साथियों के साथ मारपीट की थी, इस पर उप निरीक्षक महेंद्र पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना नाम सुंदर पुत्र रामभज उम्र 38 वर्ष,राहुल पुत्र पहल सिंह उम्र 20 वर्ष, सचिन पुत्र महिपाल उम्र 25 वर्ष,आकाश पुत्र विजेंद्र उम्र 21 वर्ष,पंकज पुत्र मेनपाल उम्र 22 वर्ष,रिंकू पुत्र रमेश उम्र 24 वर्ष समस्त निवासी गण चुलकाना थाना सभालखा, जिला पानीपत, हरियाणा बताया। पूछताछ में इनके द्वारा बताया कि हरिद्वार से जल लाते समय रुड़की के आसपास मुजफ्फरनगर के कांवरियों के साथ जल जल्दी ले जाने की होड़ में कहासुनी हो गई थी जिस कारण दोनों पक्षों में लड़ाई हो गई थी और हम लोग वहां से भाग गए थे। जब हम मुजफ्फरनगर क्षेत्र में पहुंचे तो स्थानीय लोगों द्वारा उनके ट्रक,मोटरसाइकिल को रोककर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और पुरकाजी पुलिस द्वारा हमारा बचाव किया गया। इसी दौरान कुछ साथी अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए थे तथा हमे और हमारी कुछ गाड़ियों को पुरकाजी पुलिस थाने ले आई थी। उक्त घटना के संबंध में कोतवाली रुड़की में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहनों को भी कब्जे पुलिस लिया गया। पुलिस टीम में देवेंद्र सिंह चौहान,एसएसआई केदार सिंह चौहान,महेंद्र पुंडीर, बालम सिंह राठौर, कॉन्स्टेबल बिशन सिंह, प्रवीण,डोडी सिंह, रामवीर, मोहम्मद शमी,शूरवीर, संदीप आदि मौजूद रहे।