आज शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम फेरूपुर रामखेड़ा में शिव मंदिर समिति द्वारा भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा का शुभारंभ जितेंद्र सैनी ,धर्मेंद्र सिंह चौहान और जिवेंद्र तोमर ने फीता काटकर किया इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्राम वासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर सभी कष्टों को हरने वाले हैं हमें उनकी आराधना करके पुण्य की प्राप्ति करनी चाहिए शोभा यात्रा मैं राहुल कश्यप अभिषेक कश्यप रवि कश्यप अंकुर प्रजापति विनीत प्रताप चौहान सूरज प्रताप सिंह राणा विकास चौहान आकाश कश्यप विशाल चौहान विनोद कुमार जितेंद्र कश्यप रितिक कुमार प्रदीप सैनी संदीप सैनी शुभम सैनी रोहित राणा लाल सिंह सैनी मल्लू राम लोकेश पाल सैनी दीपक वालिया पंचम सिंघानिया सचिन चौहान आदि रहे
Related Articles
साइबर सुरक्षा विभाग के अध्यापकों द्वारा यह सामाजिक कार्यक्रम
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l साइबरसुरक्षा विभाग, स्मार्ट कंप्यूटिंग कॉलेज, कोर विश्वविद्यालय, रुड़की के असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अंशू भाटिया और श्री विक्रांत राणाने समाज के प्रति सेवा के सोच के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इसी सोच के साथ उन्होंने दिनांक 20 जुलाई 2023 को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तांशीपुर, रूड़की, का दौरा किया, जहां उन्होंने […]
चोरों के हौसले बुलंद पैथोलॉजी लैब में दिया चोरी की घटना को अंजाम।
रिपोर्ट सद्दाम अली चोरों के हौसले बुलंद पैथोलॉजी लैब में दिया चोरी की घटना को अंजाम। आपको बता दें कस्बा लंढौरा मैं अमन मार्केट में एक पैथोलॉजी लैब की दुकान है जहां रात में चोरों ने दुकान का सटर फाडकर खून जांच की मशीनें इनवर्टर बैटरी वे अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। जब […]
नालों की सफाई को लेकर साप्ताहिक बुद्ध बंदी के दौरान नगर के अनाज मंडी तथा मेन बाजार सफाई की गई मेयर गौरव गोयल।
रुड़की।नालों की सफाई को लेकर साप्ताहिक बुद्ध बंदी के दौरान नगर के अनाज मंडी तथा मेन बाजार में नाला गैंग के सदस्यों द्वारा सफाई नायक अशोक जैकी के नेतृत्व में नाला सफाई अभियान चलाया गया।गंदगी से अटे पड़े नालों में सफाई गैंग के सदस्यों ने नालों की तह तक सफाई कर सिल्ट को बाहर निकाला,जिससे […]