laksar news Uncategorized

अधिवक्ता के ऊपर तमंचे से फायर करने की कोशिश

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
लक्सर तहसील में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर एक व्यक्ति ने अधिवक्ता के ऊपर तमंचे से फायर करने की कोशिश की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने आरोपी को मौके पर ही तमंचे के साथ पकड़ लिया, जिसके बाद अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, साथ ही पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। वहीं एसएसआई अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील से सूचना मिली थी के अधिवक्ता दिनेश कुमार को किसी व्यक्ति द्वारा तमंचा दिखाया गया है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी, अधिवक्ताओं द्वारा एक व्यक्ति को वहां पकड़ा गया जिसका नाम सोमपाल है और वह कंकर खाता गांव का रहने वाला है। साथ ही वहां से एक तमंचा दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं, उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *