सुचना न देने पर उत्तराखण्ड सुचना आयोग ने लोक सुचना अधिकारी पर लगाया हजारों का जुर्माना ।
लक्सर: आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना मांगे जाने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा सूचना न देने के मामले में उत्तराखंड सूचना आयोग ने सम्बन्धित आधिकारीयों पर हजारों रुपए का जुर्माना लगाया है। सूचना आयोग के फैसले के बाद ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
आरटीआई कार्यकर्ता एवं समाजसेवी धीरजपाल ने अपने ग्राम महाराजपुर कलां में विकास कार्यों से सम्बन्धित जानकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से सूचना मांगी थी। ग्राम विकास अधिकारी इंदु बाला द्वारा समय पर सूचना नहीं दी गई जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने उत्तराखंड सूचना आयोग में अपील कर आयोग का दरवाजा खटखटाया था। उत्तराखंड सूचना आयोग ने आरटीआई कार्यकर्ता की अपील पर सुनवाई करते हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी इंदु बाला व पूर्व ग्राम पंचायत आधिकारी अंकित राठी को सूचना ना देने में दोषी पाते हुए दोनों अधिकारियों पर छ: – छः हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया है। दोनों ग्राम पंचायत विकास अधिकारीयों पर उत्तराखंड सूचना आयोग द्वारा सूचना देने के मामले में जुर्माना लगाए जाने के बाद ब्लॉक में तैनात अन्य ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।