नेता प्रतिपक्ष का लक्सर पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत। लक्सर मैं आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का लक्सर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर फूल मालाओ से स्वागत किया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की सरकार चुनाव टालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे रच रहे हैं उन्होंने कहा आज देश में डर का माहौल है उन्होंने यह भी कहा देश को आजाद कराने से लेकर खुशाल बनाने तक कांग्रेस का पूरा योगदान रहा है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार डर की वजह से पंचायत चुनाव भी नहीं कराना चाहती उन्होंने कहा हर आदमी को आपस में मिलकर भाईचारे का पैगाम देना चाहिए। उन्होंने कहा क्या सरकार के द्वारा डर की वजह से घर के अंदर रहना चाहिए या सड़कों पर आकर आवाज उठानी चाहिए उन्होंने कहा इस वक्त देश को कांग्रेस की जरूरत है अगर इस वक्त कांग्रेस कार्यकर्ता चुप बैठ गए तो आने वाली पीढ़ी भी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा डॉलर की कीमत 80 के पार हो गई है उन्होंने यह भी कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़कों पर आकर काम करना पड़ेगा इस प्रोग्राम में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनमें जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह विजयपाल बरखा देवी संजय वर्मा बालेश्वर सिंह संजय सैनी एडवोकेट डॉ उमा दत्त शर्मा रगवीर प्रधान सतवीर चौधरी संजीव लोचन गगन सैनी मास्टर कुशल पाल सैनी अदनान नवाज सनवर राजा शमशाद अंसारी दीपू सैनी सचिन विश्वास डॉ ओमवीर सैनी नेपाल सिंह चौहान कमला कश्यप गायत्री देवी ईश्वर पार बाल्मीकि कमला पांडे बबली देवी आदि मौजूद रहे
Related Articles
हरिद्वार जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने चावमंडी स्थित कांग्रेस नेता आदेश सैनी के आवास पर बैठक की
रिपोर्ट दीक्षा गुप्ता हरिद्वार जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों ने चावमंडी स्थित कांग्रेस नेता आदेश सैनी के आवास पर बैठक की। बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र भेजकर हरिद्वार लोकसभा से पिछड़े वर्ग से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष आशीष […]
योग-आयुर्वेद के प्रति श्री ज्ञानेश की गहन रूचि उन्हें पतंजलि से जोड़ती है: स्वामी रामदेव
रिपोर्ट महिपाल शर्मा भारत के माननीय चुनाव आयुक्त पहुँचे पतंजलि योगपीठ शिक्षा, चिकित्सा व स्वेदशी के क्षेत्र में पतंजलि की बड़ी भूमिका: चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार योग-आयुर्वेद के प्रति श्री ज्ञानेश की गहन रूचि उन्हें पतंजलि से जोड़ती है: स्वामी रामदेव योग के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने वालों के प्रति गौरव की अनुभूति: आचार्य […]
मुजफ्फरनगर भारतीय किसान मजदूर (संयुक्त मोर्चा) के प्रदेश कार्यालय मिनाक्षी चौक पर एक मीटिंग राष्टीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम जी के नेतृत्व में संपन्न हुई
मुजफ्फरनगरभारतीय किसान मजदूर (संयुक्त मोर्चा) के प्रदेश कार्यालय मिनाक्षी चौक पर एक मीटिंग राष्टीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम जी के नेतृत्व में संपन्न हुईजिसकी अध्यक्षता राष्टीय सचिव इंतजार राणा ने की और संचालन राष्टीय संगठन मंत्री सालीम त्यागी ने कियामीटिंग में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए राष्टीय मंत्री अमित कुमार ने अपने संबोधन […]