Uncategorized

कांवड़ मेले में सहयोग देने पर एसपीओ को सम्मानित किया

कांवड़ मेले में सहयोग देने पर एसपीओ को सम्मानित किया
रिपोर्ट मोहम्मद अजीम
कांवड़ यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर मंगलौर पुलिस ने एसपीओ पत्रकारों और पुलिस कर्मियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया सीओ ओर कोतवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए यात्रा के सफल होने पर बधाई भी दी।
कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा हर वर्ष वालिंटियर व एसपीओ बनाए जाते हैं। जो पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हैं। शनिवार को कावंड यात्रा के सकुशल सम्पन्न होने पर मंगलौर कोतवाली के प्रागंण मे सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान व कोतवाल राजीव रौथाण ने कावंड यात्रा में सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों, एसपीओ व पत्रकारों को पुरुस्कृत किया। इस मौके पर सीओ बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि इस बार कावंड यात्रा के दौरान सभी पुलिसकर्मी,एसपीओ यात्रा को सकुशल समपन्न कराने को लेकर पुरी तरह मुस्तैदी व ईमानदारी से अपनी डयूटी करते नजर आए यात्रा की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए उन्होंने सभी के सहयोग की प्रशंसा की। सम्मान समारोह के बाद सभी ने एक साथ भोजन भी किया। इस दौरान झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल,एसएसआई रफत अली, उप निरीक्षक मनोज गैरोला,लंढौरा चौकी प्रभारी अकरम अहमद,उपनिरीक्षक उमेश कुमार लोधी,एस आई मनोज कठैत,एस आई डिंपल जोशी,एसआई आशीष नेगी, एसआई सीमा आर्या,हेड मौहर्रिर नरेंद्र सिंह,अरविंद कुमार, नंदकिशोर भटट,पत्रकार फिरोज अख्तर, रहीश अहमद, मांगेराम गौर,शमीम अहमद,नफीस रंगरेज,खुर्शीद आलम,नसीम रहमान,आकिल अहमद,राहुल सैनी,सद्दाम अली, अजीम,एसपीओ कल्लू बंदुक वाला,मुस्तकीम अंसारी,आशीष कुमार, शादाब अली,अंशुल चौधरी,शमीम मलिक, इरशाद अली व नरेंद्र गिरी आदि मौजूद रहे।
फोटो समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *