रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पुरानी रंजिश के चलते जन्म दिन कर केक लेने गए युवक पर हमला l
जन्मदिन मनाने के लिए केक लेने दुकान पर गए रम्पुरा निवासी युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया गया। इस दौरान बीच-बचाव को आये साथियों को देख हमलावरों ने तमंचों से फायरिंग कर दी। हमले में महिला सहित 5 लोग घायल हो गए। वहीं फायरिंग के आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गये। जिसके बाद हमलावर फरार हो गए। हमले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रम्पुरा निवासी रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2017 में उनके एक दोस्त पर कुछ लोगों ने हमला कर फायरिंग की थी। जिसमें वह गवाह है। इसे लेकर दूसरा पक्ष उनसे रंजिश रखता है। शुक्रवार रात जन्मदिन के लिए दुकान में केक लेने अपने दोस्त संजीव कुमार और अनिल कोली के साथ दुकान पर गया हुआ था। तभी वहां सोनू और अजय पहुंच गए और गाली-गलौच करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। साथ ही तमंचों से कई राउंड फायरिंग कर दी l
इस दौरान हमले में रिंकू श्रीवास्तव, संजीव कुमार और अनिल कोली गोली लगने से घायल हो गए। जबकि छरा लगने से दुकानदार शंकर लाल और पास में ही बैठी कुंती देवी भी घायल हो गए। हो हल्ला होने पर लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी फरार हो गए। सूचना पर सीओ सिटी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, रम्पुरा चौकी प्रभारी अम्बी राम आर्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। पांचों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।