रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
तस्सवर पुत्र तावर अली निवासी ग्राम जोगवाला थाना खानपुर हरिद्वार की लिखित तहरीर बाबत दिनांक 04/06/22 को वादी की पुत्री रेशमा (काल्पनिक नाम) को जब उक्त बालिका जंगल में घास लेने अपने परिजनों के साथ गयी थी तो जंगल से ही गैर प्रांत उत्तर प्रदेश के रहने वाले नामजद अभि0 मेहताब पुत्र इरशाद निवासी- ग्राम सीकरी थाना भोपा जिला- मुजफ्फर नगर उ0प्र0 द्वारा वादी की पुत्री का व्यपहरण कर लिया गया। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खानपुर पर मु0अ0सं0-143/22 धारा- 363,363A भादवि बनाम मेहताब पंजीकृत किया गया, दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि नामजद अभि0 मेहताब उपरोक्त द्वारा पूर्व से ही दो विवाह किये गये हैं व इसके पश्चात् 46 वर्ष की उम्र का होने पर भी वादी की नाबालिग पुत्री का अपने साथ निकाह करने के उद्देश्य से अपहरण किया गया था।
कृत्य-कार्यवाही- थाना क्षेत्र के जंगल से एक नाबालिग लडकी को इस तरह निकाह करने के उद्देश्य से व्यपहरण कर ले जाने व दोनों की जाति भिन्न होने के कारण उक्त संवेदनशील मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय /क्षेत्राधिकारी लक्सर महोदय के पर्य़वेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर के कुशल नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए व अपने सरहदी स्तर पर स्थापित किये गये मुखबिर तन्त्र का कुशलतापूर्वक प्रयोग करते हुये उक्त घटना में व्यपहृत की गयी नाबालिग बालिका को दिनांक 30/06/2022 को पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 से सकुशल बरामद किया गया था। व्यपहृत पीडिता के धारा 161 द0प्र0सं0 के बयानों के आधार पर नाबालिग पीडिता के साथ नामजद अभि0 द्वारा उसकी सहमति के बिना निकाह कर बलात्कार किया जाना प्रकाश में आया । उक्त आधार पर अभियोग में धारा – 376(J)(N), 366 IPC व ¾ पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी। अभियोग में नामजद अभि0 मेहताब उपरोक्त घटना के बाद से लगातार अपने आप को गिरफ्तारी के डर से ठिकाने बदल बदल कर छिपा रहा था। जिस सम्बंध में मा0 न्याया0 से अभि0 के विरुद्ध गैर जमानतीय वारण्ट प्राप्त किया गया था व अभि0 की तलाश हेतु थाना खानपुर पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इन्हीं अथक प्रयासों के तहत दिंनांक 30/06/22 को गैर राज्य के मुखबिर खास द्वारा दी गयी सटीक सूचना के आधार पर वांछित चल रहे शातिर अभि0 मेहताब उपरोक्त को जिला अस्पताल जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 को बाद कराने मेडिकल व अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाही के आज मा0 न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
मेहताब पुत्र इरशाद अहमद निवासी -ग्राम सीकरी थाना भोपा जिला- मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र-46 वर्ष ।
पुलिस-टीम-
1- उ0निरी0 –विकास रावत (थाना खानपुर )
2- उ0निरी0- मनीषा नेगी (विवेचक, थाना खानपुर )
3- का0-381 सुधीर कुमार ( थाना खानपुर )।