बुग्गावाला पुलिस ने 3 वारंटीयो को किया गिरफ्तार
✍🏻 *ज़ाकिर गौड़*
बुग्गावाला/भगवानपुर
बुग्गावाला थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बुग्गावाला थाना अध्यक्ष पीढ़ी भट्ट ने बताया कि डीआईजी/ एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार फरार वारंटीयो की धरपकड़ करने हेतु थाना क्षेत्र अंतर्गत में अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान वारंटी सतपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी टांडा हसनगढ़,(2) चंद्रपाल पुत्र रुलिया निवासी टांडा हसनगढ़ (3) सन्नी कुमार पुत्र रामशरण निवासी मजाहिदपुर सतीवाला थाना बुग्गावाला को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बलवा करने के साथ साथ अनेक मामले में फरार चल रहे थे। थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि फरार वारंटीयो को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेंद्र बुटोला,उप निरीक्षक बुद्धि सिंह पवार, कॉ0 अखिलेश तिवारी,कॉ0 भागचंद,कॉ0 विजय सिंह शामिल रहे।