कई वर्षों बाद बहादराबाद से रोहालकी, अलीपुर मुख्य मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ जिससे लोगों में सड़क पर कार्य होने को लेकर बड़ा उत्साह था लेकिन सड़क का निर्माण कार्य सरकारी मानकों के अनुसार न होने पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इकट्ठा हुए ग्रामीणों का यह आरोप था कि ठेकेदार की मनमानी से सड़क का निर्माण कार्य सरकारी मानको के नियमानुसार नहीं हो रहा है जिससे आज ग्रामीणों ने सड़क का कार्य रुकवा दिया और सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर कहने लगे हैं कि सड़क के निर्माण कार्य की गुणवत्ता सही नहीं हो रही है ग्रामीणों ने मांग कर डाली कि पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए और सड़क पर किए गए कार्यों की सही ढंग से जांच की जाए ठेकेदार ने इस बात को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोन कर सूचना दे दी और कुछ देर के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचे और सड़क पर कार्य कर रहे ठेकेदार को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं कि गुणवंता व सरकारी मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए उधर ग्रामीणों का गुस्सा भी शांत हो गया और सड़क पर सुचारू रूप से कार्य चालू कर दिया गया
Related Articles
लंढोरा रंग महल में वोटर चेतना महाभियान आयोजित किया गया।
लंढोरा रंग महल में वोटर चेतना महाभियान आयोजित किया गया लंढोरा रंग महल में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश को विदेशों में भी अलग पहचान दिलाई है उसी का कारण है की आज भाजपा विश्व की […]
इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ( इफको) द्वारा गन्ना विकास परिषद का लक्सर में आयोजन l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ( इफको) द्वारा गन्ना विकास परिषद का लक्सर में आयोजन lलक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर एवं लक्सर के गन्ना पर्यवेक्षकों हेतु लकसर मे सहकारी प्रशिक्षणञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह सहायक गन्ना आयुक्त हरिद्वार रहे l कार्यक्रम में […]
मंगलौर टांडा बाबा मोहम्मद असगर अली साबरी साहब के उर्स की तैयारियां हुई पूरी
मंगलौर टांडा बाबा मोहम्मद असगर अली साबरी साहब के उर्स की तैयारियां हुई पूरीटांडा बनेड़ा मैं बाबा मोहम्मद असगर अली साबरी साहब का उर्स हर साल की तरह इस साल भी 14 व 15 जून को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा हजरत के खलीफा बाबा मोहम्मद परवेज अली शेर आलम साबरी शेर ने बताया […]