रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
ज्वालापुर पुलिस ने बिना नंबर के दुपहिया वाहनों का चेकिंग अभियान चला कर सड़कों पर बिना हेलमेट पहने तथा बिना नंबर के मोटर साईकिल चलाने वालों पर शिकांजा कस्ते हुए हर चौराहे पर बिना वर्दी पुलिस कर्मचारियो को लगाया और 252 वाहनों की चेकिंग की जिसमें 10 मोटर साईकिलो को सीज़ किया गया है l कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर आर के सकलानी ने कहाँ कि बिना नम्बरो के वाहन अपराध में लिप्त पाए जाते हैं जिस कारण ऐसे वाहनों पर कानूनी शिकांजा कसना जरुरी हो गया है , आज पहले दिन ही पुलिस ने 252 वाहनों कि सघन चेकिंग की जिसमें 10 मोटर साईकिले बिना नंबर और बिना वैध कागजातों के सड़कों पर दौड़ती पाई गई है वहीं अन्य मामलों में पुलिस ने 15000/ रुपए चालान के रूप में प्राप्त किए हैं l उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा l