आजाद समाज पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुचे एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद हरिद्वार।
बहादराबाद 3 अगस्त हरिद्वार।(महिपाल)
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हरिद्वार के बहादराबाद दादूपुर गोविंदपुर जहाँ उन्होंने आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यालय का उद्घाटन कर गरीब लोगों की आवाज उठाने के बात कही और कहा कि आगामी चुनाव में आजाद समाज पार्टी अपने भावी उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारकर चुनाव लड़ाएगी और जीत होने पर गरीब लोगों की आवाज को सरकार तक पहुँचा कर उन्हें नया दिलाने का कार्ये करेगी इतना ही नहीं जहां भी वर्तमान सरकार अपने फायदे के लिए दंगे कराकर लोगों का नुकसान व उन पर बेवजह के मुकदमे थोप रही है इसके लिए भी भीम आर्मी हर समय आगे आकर लोगों की मदद के लिए न्याय दिलाने का प्रयास करती है और करती रहेगी जहां लोगों को परेशान करने का कार्य वर्तमान सरकार कर रही है लोगों की जेबों को काट रही है बेवजह के बिल बनाकर जनता के ऊपर थोप रही है उन सभी मुद्दों को लेकर आजाद समाज पार्टी मैदान में उतरेगी और जनता की आवाज को उठाने का काम करेगी।
महक सिंह बने भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष तो ऐडवोकेट अनिल ओजस्वी को मिली बागडोर अध्यक्ष पद की आजाद समाज पार्टी की आजाद समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह, उपाध्यक्ष उमेश, महासचिव अमरीश, सह सचिव पाटिल, उपाध्यक्ष सिराज, संगरक्षक सतीश रावत, प्रदेश प्रवक्ता काजी मोनीश, आगामी चुनाव प्रतियाशी, झबरेड़ा अनुराग पन्त, मंगलोर मिथुन, खानपुर प्रवीण, ज्वालापुर विकास, लक्सर काका, भगवानपुर राजेन्द्र, हरिद्वार रोहित राठौर, हरिद्वार ग्रामीण रुड़की विकास तेजियांन, रानीपुर कपिल, क्लीयर मोईन, आदि को मिली जिम्मेदारी