आयोग ने की लक्सर में आरक्षण पर जन सुनवाई।
.लक्सर विकासखंड में आज
उच्च न्यायलय द्वारा गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्य्क्ष सेवानिवृत न्यायाधीश बीएस वर्मा व उतराखंड़ शासन में पंचायत राज सचिव ओमकार सिंह ने पंचायत विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लक्सर विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित पिछड़ा वर्ग जनसंख्या जनसुनवाई कार्यक्रम में लक्सर विकासखंड के पंचायतों से आए ग्रामीणों की लिखित शिकायते ली और मौखिक रूप से की गई।शिकायतो पर भी सुनवाई की। इसके साथ ही ग्रामीणों से सुझाओ भी लिए पिछड़ा वर्ग आरक्षण मतदाता सूची के बजाए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण व्यवस्था किए जाने मांग की गई।लक्सर की सभी पचास ग्राम पंचायतों से आए पिछड़ा वर्ग से तालुक रखने वाले लोगो ने शासन द्धारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत किए आरक्षण पर सवाल उठाए कई लोगो ने पंचायत राज विभाग के अधिकारियो पर कुछ नेताओं के दबाव में आकर जिला पंचायत और ग्राम पंचायतों में गलत और मनमाने से ढंग से आरक्षण किया गया है।जहा जिन सीटों पर ओबीसी वर्ग की संख्या ज्यादा है।वह भी एससी एसटी के लिऐ आरक्षित दी गई।इस दौरान तीन दर्जन से ज्यादा लोगो ने लिखित शिकायते आयोग को सोपी इसके साथ कुछ लोगो ने आयोग को सुखाव दिया।की प्रत्येक पंचायत में आंगनवाडी कार्यकर्ता के पास ओबिसी वर्ग का करंट डाटा हैं।यदि विभाग चाहे तो इससे मदद ले सकता है।इस सुझाव को आयोग अध्यक्ष बीएस वर्मा ने बेहतर विकल्प बताते हुए। कहा कि इस खास विचार किया जायेगा उन्होंने जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की आयोग को जो जिम्मेदारी सोपी गई है।वह उसे पूरी इमानदारी से निष्पक्ष ढंग से पूरा करेगा। पंचायत राज सचिव ने भी तमाम शिकायतो पर विधिपूर्वक कारवाई करने का भरोसा दिया।इस दौरान लक्सर विकास खंड अधिकारी पवन सिंह सैनी भी मौजूद रहे।