रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार के मोरा तोरा ज्वैलर्स प्रकरण ने शहर भर में खलबली मचा रखी थी। तो वही आज एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने पूर्व में हुई ज्वेलर्स कारोबारी पर फायरिंग व रंगदारी की घटना का ज्वालापुर कोतवली में खुलासा कर बताया कि एसओजी व साइबर सेल टीम ने घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप चौहान, सचिन प्रजापति, कौशल कुमार, अरुण कुमार व अंकुर कुमार गिरफ्तार हुए पांचो आरोपी जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश के है। ओर बताया कि इस प्रकरण में मास्टर माइंड प्रदीप चौहान है, जिसका पहेले भी आपराधिक इतिहास रहा है। बाकी चारो आरोपियों के भी अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है। ओर पांचो आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बताते चले को आरोपियों की धरपकड़ में शामिल टीम को मोरा तारा ज्वेलर्स की तरफ से 51 हजार का चेक भी इनाम के तौर पर दिया गया है।
यह हुआ बरामद
हुंडई कार, स्कूटी, पिस्टल व तमंचा
यही हुई थी पूर्व में घटना
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक ज्वेलर्स कारोबारी से उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी के नाम से कॉल कर लाखो की रंगदारी मांगी। बता दे कि दो दिन पूर्व मोरा तारा ज्वेलर्स के मालिक के ऊपर बदमाशो ने फायरिंग कर हमला करा था। जिसमें वह बाल-बाल बचे थे, जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली में इस मामले का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। वही कारोबारी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस बदमाशों को पकड़ने का लगातार प्रयास कर ही रही थी। इतने में बुधबार को ज्वेलर्स कारोबारी से कुख्यात सुनील राठी के नाम पर लाखो की रंगदारी मांग कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। ओर कॉल पर रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली है। वही पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से कॉल रंगदारी की कॉल आई है उसकी डिटेल निकाल कर मामले की जांच की जा रही है।