करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष ने टीम के साथ किया आयुष ठाकुर का स्वागत
रिपोर्ट महिपाल
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मेरठ से चल कर आयुष ठाकुर 11000 किलोमीटर की सनातन यात्रा कर रहे हैं उसको लेकर आयुष ठाकुर का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है और भगवान से प्रार्थना की जा रही है कि आयुष ठाकुर की यात्रा सफल करें एवं जगह-जगह विश्राम के लिए भी प्रबंध किया जा रहा है और वही करणी सेना के जिला अध्यक्ष रोहित चौहान ने भी आयुष ठाकुर का फूल मालाओ से उसका स्वागत किया। और मिलकर हर की पैड़ी पर जाकर गंगा स्नान किया। उसके बाद आयुष ठाकुर ऋषिकेश के लिए निकल चुके। आयुष ठाकुर आगे चलकर बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री ,गंगोत्री की यात्रा पैदल ही करेंगे उसके बाद द्वारिका गुजरात जाएंगे वही करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष रोहित चौहान का कहना है कि वह समाज को लेकर सक्रिय हैं और हिंदुत्व के जितने भी संगठन है उन से निवेदन करते हैं कि अपने सनातन धर्म के लिए तन मन धन से सेवा करें वह सामाजिक स्तर पर रोहित चौहान बहुत सफल निष्ठावान व्यक्ति है।
इस मौके पर रोहित चौहान, सरवन चौहान, सुरेश राजपूत, तरुण चौहान ,वरुण
चौहान ,मयंक चौहान का सहयोग ओर मौजूद रहे।