Uncategorized

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एवं अपर सचिव पंचायती राज ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण।

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एवं अपर सचिव पंचायती राज ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण। आज दिनांक 4 अगस्त 2021 को भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में पहुचे माननीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री बीएस वर्मा माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल तथा अपर सचिव पंचायती राज एवं गोपन श्री ओमकार सिंह ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे सर्व सम्मानित अतिथि गणों का सर्वप्रथम विद्यालय की बालिकाओं द्वारा अतिथि का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। माननीय न्यायमूर्ति श्री बीएस वर्मा तथा अपर सचिव श्री ओंकार सिंह नए पद्म विभूषण पद्मश्री वीतराग स्वामी कल्याण देव जी की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विद्यालय में शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री बीएस वर्मा जी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज का छात्र ही भविष्य का राष्ट्र निर्माता है मेहनत तथा लगन से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चे भी उच्च पदों पर पहुंच कर देश की सेवा कर रहे हैं अपर सचिव श्री ओंकार सिंह जी ने कक्षा 12 वैज्ञानिक वर्ग की कक्षा में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने दैनिक जीवन की आवश्यक क्रियाकलापों में प्रतिदिन पढ़ाई को भी निश्चित समय देना चाहिए पढ़ाई में निरंतरता से विद्यार्थी प्रत्येक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में आगमन पर हार्दिक आभार व्यक्त किया अपने संबोधन में प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय के परीक्षा फल तथा अन्य गतिविधियों के जैसे एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड के बारे में अतिथियों को अवगत कराया इस अवसर पर गंगा शिक्षा सभा तुगलपुर खानपुर के अध्यक्ष राजकुमार प्रबंधक नकली सिंह ने विद्यालय की प्रगति के संबंध में जानकारी दी तुगलपुर गांव के पूर्व प्रधान अर्जुन गिरी ,बल सिंह डॉक्टर पीतम प्रधान महिपाल सिंह प्रहलादपुर , राधेश्याम वन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही है विद्यालय के शिक्षक विमलेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, सुमित कुमार , अशोक कुमार , कुलबीर सिंह थर्ड ऑफिसर आलोक शर्मा एनसीसी एएनओ , मनोज गोयल द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *