घटना के 24 घंटे के अंदर रुड़की पुलिस द्वारा शातिर चोर को शत प्रतिशत सामान –88,000 रुपए नगदी, सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन एवं अन्य कीमती सामान सहित किया गिरफ्तार
विगत कुछ समय से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय* द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रुड़की के निकट पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक रुड़की के नेतृत्व में कोतवाली रुड़की पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा बढ़ती चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुराने चोरों से पूछताछ की गई तथा लगातार गस्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में दिनांक 04.08.2022 को उप निरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में रवाना पुलिस टीम जब थाना क्षेत्र में राज विहार कॉलोनी के पास चेकिंग कर रहे थे तो चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त सलीम पुत्र कासिम निवासी मिलाप नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार को संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़ लिया तथा पकड़े गए व्यक्ति की चेकिंग एवं पूछताछ करने पर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का किमती सामान, सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, 88 हजार रुपए नगदी तथा अन्य किमती सामान बरामद किया गया। बरामद सामान के संबंध में सख्ती से पूछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया कि उसके द्वारा दिनांक 03.08.2022 को देव एनक्लेव कॉलोनी में एक घर मे खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर कमरे में रखी अलमारी से नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन, घड़ी आदि सामान चुराया था तथा दिनांक 31.07.2022 को देव एंक्लेव में ही एक फैक्ट्री में घुसकर भी सामान चोरी किया था। उपरोक्त दोनो घटनाओं के संबंध में कोतवाली रुड़की पर पूर्व में ही क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 546/22 धारा 380ipc तथा मुकदमा अपराध संख्या 547/22 धारा 380ipc पंजीकृत किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को दिनांक 4/5.08.22 की रात्रि 03.35 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411ipc की वृद्धि की गई। कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर ही चोरी का खुलासा करते हुए चोरी के शत प्रतिशत माल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
“”””””””””””””👇”””””””””””
सलीम पुत्र कासिम निवासी मिलाप नगर ढंडेरा कोतवाली रुड़की हरिद्वार उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
“””””””””””””👇””””””””””””””
(1) बरामदगी मुoअoसंo 546/22 धारा 380/411ipc
१. 88000 रुपए नगद
२. दो मोबाइल फोन
३. दो घड़िया
४. एक मंगलसूत्र पीली धातु
५. एक पेंडल पीली धातु
६. एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु
७. एक जोड़ी बिछवे सफेद धातु
८. एक चैन गले की पीली धातु
(2) बरामदगी मुoअoसंo 547/22 धारा 380/411ipc
१.एक बैग (क्लोजर मशीन)
२.एक इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स
SHO देवेंद्र सिंह चौहान
SSI केदार सिंह चौहान
SI महेंद्र सिंह पुंडीर
C,71 सुरेंद्र नेगी, 457 शूरवीर,125भीम दत्त,656 प्रदीप,1331 अनिल शर्मा,1131 अमित राणा