Uncategorized

रोह का अचानक जलस्तर बढ़ने पर नवोदय नगर के लोग हुए हुए बेघर l

रोह का अचानक जलस्तर बढ़ने पर नवोदय नगर के लोग हुए हुए बेघर l

बहादराबाद 7 अगस्त ( महिपाल )

तेज बारिश के चलते नवोदय नगर में नदी का जलस्तर बढ़ने लगा नदी के पास बने मकानों के पीछे मिट्टी कटान होने पर मकान गिरने के खतरे को भांप कर लोगो ने मकान खाली कर दीए साथ ही सामान दूसरे मकानों में सिप्ट कर दिया सुबह होते ही लोगो का हुजूम लगना शुरू हो गया लोगों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी क्यों कि लोन लेकर बनवाए गए मकान कब गिर जाए यह कहा नहीं जा सकता l जनता इसे रात दिन होने वाले खनन को मान रहे थे तो कुछ लोगो ने प्रोपर्टी डीलरो को दोषी ठहराया l वही कुछ लोग इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन को मान रहे हैं l तमाम सवालों के कटघरे में वार्ड पार्षद एवम् जिम्मेदार नेता भी शामिल हैं कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि बिना रेरा या कालौनी का नक्शा पास कराए उक्त नदी के किनारे स्थित कालौनी पर प्राधिकरण मौन क्यों रहा,मनीष त्यागी ने कहा कि इस दैवीय आपदा में प्रशासन को मदद के लिए आगे आना चाहिए वहीं निवासी कुवर सिंह बिष्ट ने मौजूदा सिस्टम को दोषी ठहराया है l अब जबकि जनता ने अपना सामान दूसरी जगहों पर शिफ्ट कर दिया है उन्हें अपने घरों के नदी के पानी में बहने का डर सताने लगा है l यदि प्रशासन ने शीघ्र कोई उचित करवाही ँ की तो सेकड़ो लोग सडक पर रहने को मज़बूर हो जाएगे l लोगों की दिक्कतों पर विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने स्थालीय निरिक्षण किया और सम्बंधित विभागों को कटाव रोकने को कहा ताकि जनता अपने घरों में का सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *