आज वेद मंदिर आश्रम में अकिनचंन शर्मा पूर्व सचिव गढ़वाल किसान कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और रीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा की सदस्यता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के द्वारा दिलाई गई भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अकिनचन शर्मा भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे इस अवसर पर अकिनचन शर्मा ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाउगा उन्होंने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास वाली नीति से प्रभावित होकर मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक चौधरी सत्य कुमार और जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान ने अकिनचन शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि अकिनचन शर्मा के भाजपा में आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी
Related Articles
विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ‘सच्चे देशभक्त’ पुस्तक किया विमोचन।
विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने ‘सच्चे देशभक्त’ पुस्तक किया विमोचन। आज विकासनगर देहरादून में पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर धर्म सिंह सैनी विधायक,विशिष्ट अतिथि विकास नगर मुन्ना सिंह चौहान, एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी, सांसद प्रतिनिधि शिक्षा अंग्रेजी साहित्यकार […]
किसानों व मिल प्रबन्धन के बीच सफल रही वार्ता,अगस्त माह में पूरा भुगतान देने का गन्ना मिल ने दिया भरोसा।
किसानों व मिल प्रबन्धन के बीच सफल रही वार्ता,अगस्त माह में पूरा भुगतान देने का गन्ना मिल ने दिया भरोसारुड़की।भाकियू (अंबावत) के किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल प्रबन्धन से गन्ना भुगतान को लेकर वार्ता की।दोनों पक्षों की बातचीत मिल प्रबन्धन ने इसी महीने का पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया।मिल प्रबन्धन ने इकबालपुर मिल गेट […]
पार्षद मोहसिन अल्वी के तीन वर्षीय पौत्र की छत से गिरकर दर्दनाक मौत,क्षेत्र में शोक की लहर
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।पार्षद व समाजसेवी मोहसिन अल्वी के भतीजे सुहेल के तीन वर्षीय बेटे साद की आज दोपहर बाद छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई,जिस कारण क्षेत्र में मातम छा गया।इमली रोड़ स्थित मोहसिन अल्वी के निवास पर दुःख व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है।मोहसिन अल्वी के बड़े भाई और […]