रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
स्काउट एंड गाइड द्वारा आजादी के अमृत उत्सव पर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में तिरंगे को फहराने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं, l प्रादेशिक मुख्यालय देहरादून के आदेश पर स्काउट एंड गाइड के ब्लॉक, जिला अधिकारी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो व कर्मचारियों सहित स्कूली बच्चों को धव्ज फहरने की सामन्य जानकारी के साथ तिरंगे को किस प्रकार फहराया जाता हैं, उसको कितने बड़े डंडे पर किस आकर में फहराया जाता हैं तिरंगे को फहराने के लिए क्या क्या सावधनिया रखी जानी चाहिए का प्रशिक्षण दे रहे हैं l आज भी आर्य इंटर कॉलेज में कालेज की गाइड प्रभारी श्रीमती अंजू रानी, श्रीमती चित्र रखा, श्रीमती प्रीति चौहान, द्वारा प्रशिक्षण दिया गाय ओर तिरंगा रैली निकली l जिसमे कालेज के प्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह सहित समस्त स्टॉफ शामिल रहा l