ज्वालापुर मंडी समिति द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन l
बहादराबाद 11 अगस्त ( महिपाल )
ज्वालापुर मंडी समिति द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन ग्राम एककड़ कला गांव में किया गया l किसान गोष्ठी में मंडी सचिव श्रीमती नंदिनी उनियाल ने किसानों को मंडी से संबंधित जानकारी दी उन्होंने बताया कि मंडी में सभी किसानों को ई नेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए इससे किसानों का पैसा सीधे उनके खाते में आएगा और उस पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगेगा उन्होंने बताया कि मंडी समिति द्वारा किसानों को फसल बीमा किसानों के बच्चों को छात्रवृत्ति और किसानों को दुर्घटना बीमा दिया जाता है मंडी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह और पंकज साह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में किसानों की फसलों और सब्जियों को टैक्स मुक्त किया गया है सब्जियों और फलों पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगता है इसलिए किसानों को मंडी के माध्यम से ही अपनी फसलों का विक्रय करना चाहिए इस अवसर पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किसानों की फसलों का बीमा और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं किसानों की आय को दोगुना करने के लिए चलाई गई है जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है हमारी सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है l
इस अवसर पर सुशील कुमार कुलवीर सिंह अरशद अली महावीर सिंह राम सिंह अरविंद कुमार आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे l