दरगाह परिसर में गंदे नाले के ऊपर बढ़ता जा रहा है! अवैध कब्जा
कलियर क्षेत्र ! रिपोर्ट प्रीति अग्रवाल
आस्था की नगरी पिरान कलियर में जहां लोग दूर-दराज से मन्नत मांगने के लिए कलियर रुख़ करते हैं तो वहीं स्थानीय लोग भी पिरान कलियर की आस्था को धक्का लगाने का काम कर रहे हैं अभी हाल ही में तेज बारिश होने के कारण दरगाह क्षेत्र में नाले से निकलने वाला गंदा पानी दरगाह परिसर में जा पहुंचा क्योंकि दरगाह के आसपास जितने भी गंदे नाले हैं उनके ऊपर स्थानीय दुकानदारों ने कब्जा करके अपनी दुकान लगाई हुई है दुकान होने के कारण नालों की सफाई नहीं हो पाती इस प्रकरण से दरगाह प्रशासन भी पूरी तरह वाकिफ हैं लेकिन दरगाह प्रशासन की इतनी हिम्मत नहीं है कि दरगाह परिसर से अवैध कब्जा हटाया जा सके क्योंकि अवैध कब्जा करने वालों के तार कहीं ना कहीं नेताओं व प्रशासन के अधिकारियों से मिले हुए हैं अब उस कब्जे को हटाए भी तो कौन क्योंकि खुद दरगाह प्रशासन भी इस प्रकरण में संलिप्त नजर आ रहा है बार-बार नाले की सफाई को लेकर मांग की जाती है लेकिन दरगाह-प्रशासन के द्वारा नाले की सफाई नहीं करवाई जाती जिसको लेकर नाले में इतनी गंदगी पॉलिथीन कूड़ा कचरा भरा पड़ा है की पानी निकलने की जगह नहीं है इसी कारण वंश बारिश के समय नाले से निकलने वाला गंदा पानी दरगाह परिसर में पहुंच गया इसको लेकर नगर पंचायत के सदस्यों वे दरगाह पर आस्था रखने वाले अकीदतमंदों के द्वारा दरगाह दफ्तर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें मांग की गई है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के द्वारा नालों की सफाई कराई जाए वही नालो को कब्जा मुक्त कराया जाए लेकिन दरगाह कार्यालय में बैठे बड़े अधिकारी इसे सिर्फ खानापूर्ति समझ कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है नाले की सफाई को लेकर दरगाह प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों के ऊपर जो अतिक्रमण किया हुआ है इसी वजह से नालों की सफाई नहीं हो पाई है और यही कारण की दरगाह क्षेत्र में गंदे नाले का पानी पहुंच जाता है अब देखने वाली बात यह है कि दरगाह प्रशासन कब तक इन नालों को कब्जा मुक्त व सफाई करा पाता है !