Uncategorized

रात को कोल्डड्रिंग एजेंसी से चोर नकदी निकाल कर हुए रफूचक्कर।

रात को कोल्डड्रिंग एजेंसी से चोर नकदी निकाल कर हुए रफूचक्कर।
लक्सर कोल्ड ड्रिंग कंपनी को चोरों ने बनाया अपना निशाना वहां पर रखें 1 लाख रुपए व रेजगारी को किया साफ लक्सर गांव निवासी हिमांशु सिंघल की लक्सर में रुड़की मार्ग पर बालाजी ट्रेड एजेंसी नाम से कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी है बीती रात को वह अपनी एजेंसी बंद कर रोज आना की तरह घर चला गया था
तभी चोरों ने उस पर अपनी नजर गड़ा दी रात को चोरों ने एजेंसी से सटे आम के पेड़ पर चढ़कर एजेंसी की छत पर पहुंचे और दीवार तोड़कर एजेंसी के अंदर घुस गए उन्होंने एजेंसी के गलले में रखे एक लाख की लगदी और 12000 फुटकर पैसे लेकर वह रफूचक्कर हो गए इतना ही नहीं शातिर चोर जाते समय सीसीटीवी ज़ी टीवी आर और एलसीडी भी अपने साथ ले गए जिस वक्त सुबह को एजेंसी स्वामी वहां पहुंचे तो एजेंसी के अंदर की हालत देखकर उनके होश उदगये हो गए
एजेंसी स्वामी के द्वारा यह सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एजेंसी स्वामी हिमांशु सिंघल ने इस पूरी घटना का एक पत्र लक्सर पुलिस में दिया और जिन लोगों ने चोरी की है उनको पकड़ने की लक्सर पुलिस से गुहार लगाई उसके पत्र पर लक्सर पुलिस जांच में जुट गई है एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया जांच की हिमांशु सिंघल पत्र पर जांच की जा रही है बहुत जल्द चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *