विषाणु जनित रोग से पशु पालन विभाग हुआ अलर्ट।
लक्सर क्षेत्र के भोगपुर में पशु पालक इस समय पशुओं में फैल रहे एक भयानक रोग (LUMPHY SKIN DISEASE) से परेशान हैं इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर मोटे मोटे धधोड़े / फफोले पड़ जाते है जो रातभर में जख्म का रूप ले लेते है जिसमें पशुओं की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ जाती है पशु पालक इस बिमारी को लेकर चिंता में डूबे हुए है क्षेत्र में फैल रही इस बीमारी से पशु चिकित्सा विभाग भी बेहद अलर्ट दिखाई दे रहा है रायसी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चौधरी का कहना है कि लक्सर क्षेत्र में यह बीमारी पहली बार देखने को मिली है यह एक विषाणु जनित रोग है जो बेहद भयानक रोग है पशु चिकित्सा विभाग को इस बीमारी से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा कुछ दवाइयां उपलब्ध कराई गई है जिनके सहारे इस बीमारी पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की जा रही है डॉ अमित चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा गांव-गांव में जाकर पशु चिकित्सा के कैंप लगाए जा रहे हैं प्रत्येक गांव में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है क्षेत्र में फैल रही इस बीमारी पर हर हाल में काबू पा लिया जाएगा। डॉ अमित ने बताया कि क्षेत्र में बीमारी भले ही पहली बार आई हो लेकिन उससे लड़ने के लिए पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह तैयार है। ।